NEELAM GUPTA

Add To collaction

वार्षिक लेखन प्रतियोगिता लघु कथा( प्यारी सी झप्पी)

मम्मी अब मैं बड़ा हो गया हूं  इस तरह से पप्पी झप्पी न मारा करो। मुझे अच्छा नहीं लगता।
क्यों बेटू तुम हमेशा मेरा बच्चा रहेगा," छोटा बच्चा "तुम्हें  जब भी जरूरत हो मेरे पास आ जाना। एक नया हौसला ,आत्मविश्वास ,तुम्हारे अंदर जग जाएगा। मम्मी ने समझाते हुए कहा ,कभी भी अपने आपको अकेला मत समझना। हमेशा मैं तुम्हारे साथ हूं।
बेटू पढ़ने में बहुत होशियार था ।वह अपनी एग्जाम की तैयारी में जोरों शोरों से लगा हुआ था। लेकिन
बेटू का एग्जाम अच्छा नहीं गया । वह उतरा चेहरा लेकर तुरंत मां के पास आया।  मां.. मैं फेल हो जाऊंगा।
मेरा भविष्य खराब हो जाएगा ।कैसे होगा माँ ।बेटू बहुत उदास और निराश हो गया । बेटू का मासूम सा चेहरा मुरझा गया। आंखों से टप टप आंसू बह रहे थे।

मां ने बेटू को तुरंत जादू की झप्पी दी। उससे को थोड़ी राहत मिली ,जिससे वह शांत हुआ ।फिर माँ ने  समझाया बेटा... चिंता ना करो, जो होगा देखा जाएगा ,तुमने अपनी पूरी मेहनत की है। और सब भगवान के ऊपर छोड़ दो। मेहनत कभी बेकार नहीं जाती ।आज नहीं तो कल जरुर सफल होगी। तुम्हें सिर्फ अपनी मेहनत पर ध्यान करना है। और  रिजल्ट तो जो आना है ,वह आकर ही रहेगा।

यह सुन बेटू का हौसला बढ़ा ।और उसने सब प्रभु पर छोड़ दिया। थोड़े दिन बाद उसका रिजल्ट आया ।अच्छा रिजल्ट देख कर तुरंत मां के गले लग गया उसकी खुशी समाई नहीं जा रही थी। तब माँ ने कहा अब बड़ा नहीं हुआ क्या..ये सुन बेटू हँसतें हुए माँ को और कसकर पकड़ लिया । नहीं मां मैं तो आपका हमेशा की तरह छोटा सा प्यारा सा नन्ना सा बच्चा बन कर रहूंगा और आपके आशीर्वाद की छांव मे हमेशा पनपता रहूंगा।

सुख और दुख में दोनों में जादू की झप्पी की जरूरत होती है । जब किसी को अपने आलिंगन में समेटने हैं तो, उसके दुख का एहसास कम हो जाता है। और सुख दुगुना बढ़ जाता है। यही साथ होने का और हौसला अफजाई का प्रमाण है।


   10
3 Comments

Seema Priyadarshini sahay

10-Feb-2022 04:36 PM

बहुत खूबसूरत

Reply

Astha Singhal

10-Feb-2022 03:34 PM

Very nice

Reply